बिजनौर, जनवरी 22 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत ग्राम अम्हेड़ा के लगभग 100 मतदाताओं के नाम पिछले प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची से हटा दिए गए थे। इससे ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है। मतदाता सूची में नाम पुनः शामिल कराने के लिए सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नादिर अली द्वारा गुरुवार 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे निर्धारित दस्तावेजों के साथ हल्दौर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होने का लिखित नोटिस जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद ग्राम अम्हेड़ा के मतदाता समय से पहले ही जागरूकता दिखाते हुए सुबह 8:30 बजे से ही अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचने लगे थे। कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने दूधमुंहे बच्चों, छोटे-छोटे बच्चों और पुरुष महिलाओं के साथ मौजूद रहीं। ठंड के मौसम मे...