बिजनौर, दिसम्बर 31 -- कस्बा चंदक में एक मकान के बंद कमरे में अचानक आग लग गयी। धुआं निकलने पर नीचे रह रहे परिजनों व मोहल्लेवासियों को आग लगने का पता चल सका। सूचना पर पहुंची चंदक पुलिस चौकी के पुलिसकर्मीयो ने मशक्कत कर घंटो बाद आग पर काबू पाया। बुधवार की सबह लगभग नौ बजे कस्बा चंदक में बुडगरा मार्ग पर स्वर्गीय सुधीर एडवोकेट के स्थित मकान के दुमंजिले कमरे का ताला लगे था। जिसमें पुत्रवधु का सामना रखा है। अचानक कमरे में लगी आग कमरे में रखा लाखों का सामान जल गया।आग मकान में फैलने लगी। सूचना पर पहुंची चंदक पुलिस चौकी व डायल 112 ने मशक्कत कर घंटो बाद आग पर काबू पाया। घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। कस्बावासियों ने पुलिस की प्रशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...