बिजनौर, अप्रैल 27 -- नगीना। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों को निशाना बनाकर अपनी कायरता का परिचय देने वाले आतंकवाद का रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। कश्मीर के पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए भारतीय पर्यटकों पर आतंकवादियों ने जिस तरह गोलियां चलाईं और बेकसूर भारतीयों ने अपनी जान गंवाई उससे पूरा देश सदमे में है। देश सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है। आतंकवाद का डटकर मुकाबला किया जाएगा। इस दौरान अंश कर्णवाल, जॉनी पाल, आकाश कुमार, गौरव तोमर, ठाकुर मनु, संजू पंडित, संदीप प्रजापति, मनीष चौहान, धैर्य शर्मा, शिवम कुमार, पुनीत राजपूत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...