जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- बिजनेस सॉल्यूशन देने पर अब जैट एवं कैट कोर्स में लगने वाली फीस पर 90% तक की स्कॉलरशिप प्राप्त हो सकेगी। यह बिजनेस सॉल्यूशन एक्सएलआरआई की ओर से आयोजित वार्षिक प्रबंधन, सांस्कृतिक और खेल उत्सव एन्सेम्बल वलहल्ला में आयोजित किए जाने वाले विविध प्रतियोगिताओं में टॉप स्कोर करने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा। पंजीकरण फ़ॉर्म 11 अक्तूबर तक जमा किए जा सकेंगे। एक्सएलआरआई जमशेदपुर में हर साल इस एन्सेम्बल वलहल्ला नामक वार्षिक प्रबंधन, सांस्कृतिक और खेल उत्सव का आयोजन नवंबर में किया जाता है। इस बार इसका आयोजन 25 नवंबर को किए जाने की तैयारी है। इसमें विभिन्न बिजनेस स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्रों को एक साथ लाता है। इसमें लाखों के पुरस्कार तो बांटे ही जाते हैं, इस बार इसमें स्कॉलरश को भी शामिल कर दिया गया है। इसके लिए एक्स...