शांघाई, फरवरी 26 -- चीन के शंघाई में एक व्यक्ति आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाई गई गर्लफ्रेंड से ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इसी एआई गर्लफ्रेंड के चलते उस शख्स ने करीब 200,000 युआन (लगभग 24 लाख रुपये) गंवा दिए। यह मामला बुधवार को चीन की सरकारी मीडिया द्वारा उजागर किया गया।कैसे हुआ धोखा? चीनी सरकारी चैनल CCTV के अनुसार, ठगों ने जनरेटिव AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके एक नकली महिला "मिस जियाओ" का असली दिखने वाला वीडियो और तस्वीरें तैयार कीं। इसके बाद, उन्होंने एक व्यक्ति को यकीन दिलाया कि वह ऑनलाइन रिश्ते में है। धोखेबाजों ने पीड़ित से पैसे ठगने के लिए कई बहाने बनाए। जैसे मुझे बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत है, रिश्तेदार के इलाज के लिए आर्थिक मदद चाहिए आदि। पीड़ित शख्स ने बिना वास्तविक मुलाकात किए लगभग 200,000 युआन कथित प्रेमि...