वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग की तरफ से बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बनारस के एक दर्जन से ज्यादा शैक्षणिक संस्थाओं के 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने कई बिजनेस प्लान प्रस्तुत किए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डीएवी पीजी कॉलेज के शिवांग पॉल, नीलांजना जैन एवं अनुष्का शर्मा के समूह ने अमृत-ऑर्गेनिक अड्डा नाम से ऑर्गेनिक खेती का बिजनेस मॉडल पेश किया। दूसरे स्थान पर रही फैकल्टी ऑफ कॉमर्स बीएचयू की आरती कुमारी एवं रिया हंसराजनी ने सत्तू से जुड़े व्यापार का मॉडल रखा। तीसरे स्थान पर सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर की कनिका अग्रवाल, शिखा राय एवं केशे फातिमा के समूह ने 'आप के अपने नाम से बिजनेस प्लान दिया। इसके अलावा राशि ताम्रकार को आस्क-जी के लिए और स्वाति चौबे, संस्कृत...