नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बिजनेस मीटिंग है डियर, तीन-चार दिन में लौट रहा हूं. कुछ ऐसा ही कहकर एक शख्स थाईलैंड रवाना हुआ। पत्नी को भनक तक नहीं लगी कि उसका पति असल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मजे लेने जा रहा है। इस दौरान वह रोज फोन पर पत्नी से प्यार भरी बातें करता रहा है। लेकिन बाढ़ ने पति का राज ही खोल दिया। दरअसल, दक्षिणी थाईलैंड में अचानक आई भीषण बाढ़ ने सब कुछ बदल दिया। हाट याई शहर डूब गया, लाखों लोग फंस गए, और इसी अफरा-तफरी में एक मलेशियाई पत्नी ने अपने 'फंसे' पति को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई। इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला तब खुला जब एक मलेशियाई महिला ने 24 नवंबर को बाढ़ प्रभावित इलाके से रेस्क्यू अपडेट पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर यह कहानी शेयर की...