आगरा, जून 14 -- वह किसानों की आय बढ़ाने के लिए पैदावार बढ़ाने को बीज मुहैया कराते हैं। बीज का बिजनेस करते हैं। इससे वह किसानों के ठीक ठाक संपर्क में भी रहते हैं। जिससे खेती से उनका गहरा लगाव है, लेकिन किसानों के लिए एक मॉडल प्रस्तुत करने के लिए खुद ही खेती में हाथ अजमाया। जापान और अमेरिका में होने वाले आम के वह पौधे मंगाए तो महज दो से ढाई फुट के होने पर भी आम का फल देने लग जाते हैं। उन्होंने ऐसे पौधे मंगाए और अपने यहां कृषि फार्म हाऊस में रोपे। नतीजा इस बार पौधों पर आम लगने लगे। यह देखकर आसपास के किसान और कृषि और उद्यान ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण भी देखकर चौंक पड़े। हम बता रहे हैं बीज कारोबारी गोपाल माहेश्वरी बारे में। वह खेती में कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं। उन्होंने अमेरिका और जापान में ...