नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- बाजार में बाउंसबैक के बीच मंगलवार को जॉब सर्च प्लेटफॉर्म Naukri.com की मूल कंपनी इन्फो एज (इंडिया) के शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के दूसरे दिन यह शेयर करीब 6 फीसदी चढ़कर 6700 रुपये के पार पहुंच गया। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 6383.70 रुपये की रही थी। वहीं, मंगलवार को शेयर की क्लोजिंग करीब 3.71% बढ़कर 6620.35 रुपये पर हुई। हालांकि, शेयर को लेकर वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी को कुछ आशंकाएं हैं। इस वजह से कंपनी के शेयर पर टारगेट प्राइस Rs.5200 रखा है। मौजूदा कीमत के लिहाज से देखें तो शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट सकता है। इस ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का बिजनेस अपडेट मौजूदा मूल्यांकन के अनुकूल नहीं है।बिजनेस अपडेट 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान इन्फो एज (इंडिया) ने Rs.983.8 करोड़ की स्टैंडअलोन बिलिंग की सूचना दी, ज...