नई दिल्ली, मई 6 -- तमिलनाडु के थूथुकुडी में 20 करोड़ रुपये के हीरे लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चेन्नई में हीरा व्यापारी पर हमला करने के बाद उससे हीरे लूटने में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि 4 सदस्यीय गिरोह की पहचान एल जॉन लोयड, एस विजय, आर रथीश और जी अरुण पंडियाराजन उर्फ लंदन राजन के रूप में हुई है। गिरोह ने बिजनेसमैन वी चंद्रशेखर से हीरा खरीदने की आड़ में उसे रविवार को चेन्नई के वडापलानी स्थित एक होटल में आने को कहा। जब चंद्रशेखर होटल के उस कमरे में गया तो गिरोह ने उस पर हमला करने के बाद हीरा लूट लिया। उन्होंने कमरे से भागने से पहले व्यापारी के हाथ-पैर भी बांध दिए। यह भी पढ़ें- CJI संजीव खन्ना के पास है कितनी संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों ने दी डिटेल यह भी पढ़ें- सिंधु जल समझौते पर भारत का नया प्ल...