नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार आम आदमी, किसान, उद्यमियों, निम्न और मध्य वर्ग के जीवन में व्यापक बदलाव लाएंगे। जीएसटी परिषद के फैसलों से लोगों के पास बचत बढ़ेगी, जिसे वह अपनी जरूरत पर खर्च कर पाएंगे। खर्च करने की क्षमता में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, जिसका असर आने वाले समय में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में देखने को मिलेगा। जीएसटी की दरों में की गई कटौती का लाभ देश की 140 करोड़ जनता को सीधे तौर पर मिलेगा। जीएसटी परिषद में लिए गए अहम फैसलों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हिंदुस्तान के राजनीतिक संपादक मदन जैड़ा और विशेष संवाददाता अरुण चट्ठा ने विस्तृत बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश... सवाल: सरकार ने जीएसटी...