नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक का निदेशक मंडल 19 जुलाई को होने वाली बैठक में बोनस शेयर और विशेष अंतरिम लाभांश जारी करने पर फैसला करेगा। निदेशक मंडल वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बैंक के शेयर पर विशेष अंतरिम लाभांश की घोषणा और बैंक के शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन बोनस शेयर जारी करने के प्रस्तावों पर विचार करेगा। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शशिधर जगदीशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि उन्हें चालू वित्त वर्ष में उद्योग के बराबर अग्रिम या ऋण राशि बढ़ने और अगले साल उससे आगे निकलने का भरोसा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...