मोतिहारी, दिसम्बर 17 -- केसरिया। बिजधरी थाना क्षेत्र के लाला छपरा-साहेबगंज पथ में स्टेट हाइवे 74 पर लाला छपरा थाई मंदिर के समीप बुधवार को ट्रक की ठोकर से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के कढान वार्ड संख्या 10 के माया शंकर राय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मायाशंकर बाइक से साहेबगंज की ओर जा रहा था। ट्रक भी इसी दिशा में जा रहा था। थाई मंदिर के समीप ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मायाशंकर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। सूचना पर बीजधरी थानाध्यक्ष विकास आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक को बीजधरी थाना लाया गया। कढान पंचायत के मुखिया मनोज यादव...