भभुआ, सितम्बर 14 -- चैनपुर, एसं। जितिया को लेकर जगदहवां डैम पर लगे शिविर में मिले मंत्री मो. जमा खान के पीए बृजेश सिंह ने बताया कि स्नान करने के दौरान डोभरी कारियांश गुप्ता बिछड़ गया था। इसकी सूचना प्रसारित करने पर उसकी मां सोनी देवी आई और उसे अपने साथ ले गई। सिरबिट की वृद्धा सरस्वती देवी अपने परिवार से बिछड़ गई थीं। उन्हें उनके परिवार से मिलवाया गया। सिकठी की ममता देवी व सोनी देवी अभिभावक देवकुंवर सिंह की तलाश कर रही थीं। एनाउंस करके उन्हें बुलवाया गया। इस तरह की मदद शिविर के माध्यम से की गई। डैम के पास महिलाओं के साथ आए परिजनों व बच्चों को पीने के लिए छह टैंकर पान, ग्लास आदि चीजों का प्रबंध किया गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं डैम क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिए राजभर समाज द्वारा बैरिकेडिंग की गई। सहयोगी दल सक्रिय रहे। पूरे आयोजन के दौर...