लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- महेशपुर (लखीमपुर)। दक्षिण खीरी के महेशपुर वन रेंज में दहशत का पर्याय बनी बाघिन को उसके एक शावक के साथ वन विभाग ने पकड़ लिया लेकिन उसका दूसरा शावक अब भी लापता है। ऐसे में विभाग की सात टीमें शावक की तलाश में लगी हैं। जानकारों का कहना है कि बाघिन को जल्द उसका दूसरा शावक नहीं मिला तो उसके स्वभाव में बदलाव आ जाएगा। इसके बाद इस बात की भी आशंका है कि बाघिन अपने साथ रह रहे शावक को भी न अपना पाए। सितंबर 2024 तक दो किसानों को मार चुकी बाघिन को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने महेशपुर के पास बुधवार को पकड़ा था। बाघिन अपने दो शावकों के साथ जंगल के बाहर थी। उसने एक किसान को फिर जख्मी किया था। इस बार बाघिन की मौजूदगी का मामला मुख्यमंत्री के कार्यालय तक गया। इसके बाद वन विभाग ने दुधवा और कतर्निया घाट के विशेषज्ञों व डब्ल्यूडब्ल्य...