मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रविवार को स्पो फिएस्टा-2025 का धमाकेदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि डीआईजी जेल सुभाष चंद्र शाक्य ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह पहला मौका है, जब कारागार के अंदर क्रिकेट के अलावा कैरम, रस्साकशी, सेक रेस, स्पून रेस जैसे खेलों का रोमांच दिखेगा। शतरंज की बिसात बिछेगी और बंदी ढाई चाल भी चलेंगे। डीआईजी जेल सुभाष चंद शाक्य ने कहा कि खेलों से ऊर्जा का संचार होता है। जिस तरह के खेलों का आयोजन स्पो फिएस्टा-2025 में होगा, उससे निश्चित तौर पर बंदियों का मनोरंजन और उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। डीआईजी ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक की गेंद पर छक्का लगाकर प्रतियोगिता को शुर...