बहराइच, मई 28 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्नियाघाट के बिछिया में कई दशक से रहने वाले 186 परिवारों को कब्जा छोड़ने की नोटिस से हड़कंप मच गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नोटिस के खिलाफ डीएफओ कार्यालय पर पहुंचकर नाराजगी जताई। कहा कि अभी तक वन विभाग की ओर से स्वामित्व को लेकर कोई आपत्ति कोई नहीं जताई गई। ऐसे समय में वे लोग परिवार को लेकर कहां जाएं। हालाकि डीएफओ ने साफ कहा कि स्वामित्व न होने पर बिछिया छोड़ना पड़ेगा। कतर्निया सेंचुरी के कोर जोन में बिछिया की बसावट है। वर्तमान में करीब 200 परिवार यहां रहा है। वन विभाग की जमीन होने की वजह से पक्का निर्माण न कराकर टीन व छप्पर रखकर लोग रहे हैं। अब संरक्षित क्षेत्र व विभागीय जमीन का हवाला देकर विभाग की ओर से चिंहित किए गए 186 परिवारों को बेदखली की नोटिस थमाई गई है। उनके एक निर्धारित अवधि के अंदर ...