गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। गोरखपुर में शहर से लेकर देहात तक दो युवकों ने खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। खुदकुशी की वजह से परिवार के लोग खुद को अनजान बता रहे हैं। पहली घटना सहजनवा के माडर गांव की है यहां 35 वर्षीय राजकपूर साहनी ने खुदकुशी की है। सुबह करीब 05:00 बजे उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। वहीं दूसरी घटना में शाहपुर के बिछिया निवासी 30 वर्षीय श्रवण पुत्र रामश्रेष्ठ ने खुदकुशी की है। मृतक (श्रवण) किराये के मकान में अपने परिवार के साथ निवास करता था। उसने खुदकुशी क्यों की है यह पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...