बांदा, जुलाई 20 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला थानाक्षेत्र में बारिश में चोरों की चहलकदमी बढ़ गई है। एक घर से बक्सा उठा ले गए। बक्से का ताला तोड़ नकदी और जेवरात निकाल तालाब के पास फेंक गए। सुबह परिवार के उठने पर वारदात की जानकारी हुई। खोजबीन में ताला टूटा बक्सा मिला। बिछवाही गांव निवासी अवधेश सिंह के घर पर रात को चोरों ने धावा बोला। बाउंड्री कूदकर अंदर दाखिए हुए। जिस कमरे में अवधेश की मां कुंता देवी सोई थीं। उस कमरे से बक्सा उठा ले गए। उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद और जेवरात निकालकर गांव में तालाब किनारे ताला टूटा बक्सा फेंक गए। सुबह कुंता देवी जगीं। बक्सा गायब देख शोर मचाया। बेटे अवधेश व बहू शिखा को बताया। चोरी से गांव में सनसनी फैल गई। बक्सा तालाब किनारे झाड़ियों में मिला। दो दिन पूर्व चोर गांव के रूद्रपाल के घर से लाखों रुपये माल पार कर ले ग...