सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर सावन माह में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान मंगलवार गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक सराहनीय उदाहरण सामने आया, जब सहारनपुर पुलिस ने सतर्कता और मानवता का परिचय देते हुए दो मासूम कांवड़ियों को उनकी टोली से सकुशल मिलवाया। बच्चों के पास न तो मोबाइल फोन था और न ही अपने साथियों से संपर्क का कोई साधन। वे घबराए और असहाय अवस्था में गागलहेड़ी क्षेत्र में घूम रहे थे। गश्त पर तैनात पुलिस टीम की नजर जब इन बच्चों पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल उन्हें अपने संरक्षण में लिया और बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल बच्चों को शांत किया, बल्कि पूरे क्षेत्र में उनकी कांवड़ टोली को खोजने का काम शुरू किया। कुछ घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने बच्चों को उनके दल से सकुशल मिलवा दिया। साथ ही, कांवड़ दल क...