मेरठ, अप्रैल 23 -- दौराला। थाना दौराला की महिला पुलिस की मुस्तैदी से सोमवार देररात एक मासूम बच्ची को उसका बिछड़ा परिवार मिल गया। बच्ची को पाकर परेशान परिवार खुशी से झूम उठा। पुलिस ने बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। थाना दौराला की महिला दरोगा मनीषा यादव ने बताया कि वह काम से दौराला बाजार की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में करीब सात साल की बच्ची रो रही थी। उसके पास एक युवक भी था। बच्ची को रोते देख उन्होंने बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ बता नहीं पाई। युवक से पूछा तो उसने अंदेशा जताया शायद परिवार से बिछड़ गई है। लोगों से बच्ची की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई कुछ बता नहीं पाया। वह बच्ची को महिला हेल्प डेस्क ले आई और उससे बातचीत की तो उसने अपना नाम जीविता और गांव का नाम बहादुरपुर बताया। बच्ची का फोटो थाना सर...