भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तुम हमेशा याद आओगे, यह दोस्ताना जीवन भर चलेगा, हमारा साथ यूं ही बना रहे, आगे के जीवन में तुम कामयाब हो, क्लास की एक-एक बातें जीवन भर याद रहेगी, काश बिछड़ने का यह पल कभी नहीं आता जैसे भावुक संदेश सोमवार को विभिन्न विभागों के पीजी विभागों में विद्यार्थियों ने एक दूसरे के ड्रेस पर मार्कर से लिखा। यह पल उनके लिए दो साल साथ पढ़ाई करने के बाद बिछड़ने का था। दरअसल, पीजी सत्र : 2023-25 की अंतिम परीक्षा थी। इसके बाद वे लोग फिर पीजी कक्षा में नहीं मिल सकेंगे, इस कारण यह विद्यार्थियों के लिए काफी भावुक करने वाला पल था। कई विभागों में सभी विद्यार्थियों ने एक साथ फोटो करवाई, ताकि उनके अंतिम दिन की याद उनके साथ हमेशा रहे। इस दौरान कई छात्राएं और छात्र बिछड़ने को लेकर भावुक हो गए थे। उन लोगों ने हमेशा साथ...