पटना, नवम्बर 27 -- डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि धान की खरीद ऑनलाइन चयनित किसानों से ही की जाए। किसी भी हाल में दलालों और बिचौलियों से धान की खरीद नहीं की जाए। बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिम्मेवार पदाधिकारियों व समितियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति के लिए जिम्मेवार होंगे। जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्डों के नोडल पदाधिकारी नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेगें एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से बातचीत कर सत्यापन करेगें व रिपोर्ट समर्पित करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को मिलों की तीव्र गति से जांच करने एवं...