बगहा, मई 30 -- रक्सौल के कपड़ा व्यवसायी टुन्नू प्रसाद के अपहरण मामले में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार फंस गये हैं। उनपर आरोपियों को दोषमुक्त करने व बिचौलिये के जरिये अवैध उगाही का आरोप है। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने अपनी जांच में एसडीपीओ की भूमिका संदिग्ध मानी है। जांच के दौरान एसडीपीओ द्वारा लेनदेन का कोई साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन पैसे का लेनदेन करने वाले एक-दो लोग एसडीपीओ व उनके कार्यालय के संपर्क में थे। उनका लगातार एसडीपीओ कार्यालय में आना-जाना था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने के लिए पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। डीआईजी की जांच में यह बात सामने आयी है कि एसडीपीओ गंभीर आपराधिक मामलों में भी घटनास्थल पर गये बगैर केस का पर्यवेक्षण क...