कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। मेडिकल कॉलेज के आस-पास मरीजों का सौदा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नौबत यहां तक आ गई है कि मरीजों का सौदा करने वाले ऐसे अस्पतालों के गुर्गे मेडिकल कॉलेज के इर्द-गिर्द रात में झुंड के झुंड इकट्ठे हो जा रहे हैं। मरीजों की छीना-झपटी कर रहे हैं। यहां तक कि आपस में जमकर मारपीट भी कर रहे हैं, लेकिन बगल में ही मौजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा के जिम्मेदार या फिर रवींद्रनगर थाने की पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सोमवार की रात हुई घटना में स्वास्थ्य महकमे के अफसर खुद को अनजान बता रहे हैं, जबकि रवींद्रनगर धूस थाने की पुलिस अभी भी तहरीर के इंतजार में है। तहरीर न मिलने की वजह से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पडरौना शहर और जनपद मुख्यालय के बीच तथा आस-पास कई ऐसे निजी अस्पताल संचा...