अंबेडकर नगर, अप्रैल 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अम्बेडकरनगर ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक सिंह के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने डीएम व एसपी को पत्र सौंपकर बिचौलियों की शिकायत की। कहा कि बिचौलिये की हरकत से काफी परेशानी हो रही है। इन पर लगाम लगाने की जरूरत है। एसोसिएशन अध्यक्ष ने पत्र में दर्शाया कि जिले में कुछ गाड़ियों द्वारा ओवरलोडिंग करने के साथ ही बगैर वैध प्रपत्र, रॉयल्टी आदि के अवैध तरीके से मोरंग, गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है, जिससे प्रतिमाह राज्य सरकार को 10 करोड़ राजस्व की हानि हो रही है। अभी तक एसोसिएशन द्वारा लगभग पौने दो सौ बिचौलियों को चिन्हित किया जा चुका है, जो सेटिंग के दम पर ऐसे अवैध लघु खनिज वाले वाहनों को लोकेशन लेकर गंतव्य तक पहुंचाते हैं। इनकी कालाबाजारी करते हैं। इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ र...