लातेहार, दिसम्बर 19 -- बेतला, प्रतिनिधि । बरवाडीह के प्रभारी बीएओ रामनाथ यादव ने क्षेत्र के किसानों से धान बेचने के लिए किसी बिचौलियों के चंगुल में नहीं फंसने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसानों की सुविधा के लिए बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय समेत बेतला और छिपादोहर में गत 15 दिसंबर से विभागीय धान अधिप्राप्ति केंद्र नियमित रूप से संचालित हैं। जहां सुयोग्य किसान अपनी सुविधानुसार खुद से धान बेच सकते हैं।धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे बाद लाभुक किसानों के बैंक खाते में 2450 रु प्रति क्विंटल की दर से एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को किसी भी तरह की असुविधा या शिकायत होने पर इसकी सूचना तत्काल प्रखंड कृषि कार्यालय में देने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...