मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, एक संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर समाहरणालय संवाद कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रसव पूर्व जांच, ओपीडी प्रगति, अल्ट्रासाउंड, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, दवा आपूर्ति और अस्पताल परिसरों में बिचौलियों की सक्रियता जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। कई बिंदुओं पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने सुधार के सख्त निर्देश दिए। गौरतलब है मॉडल अस्पताल में सक्रिय दलालों के मामले को हिन्दुस्तान ने डीएम के समक्ष उठाया था।। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. रामप्रवेश प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान अशर्फी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, प्रत्येक मासिक बैठक से पहले साप्ताहिक स...