मेरठ, जून 30 -- खरखौदा। खरखौदा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ता टूट गया। इसी सदमे में दुल्हन के पिता और बिचौलिए की मौत हो गई। मामले में एसएसपी ने जांच बैठा दी है। पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और दुल्हन के परिवार समेत अन्य लोगों से पूछताछ की। बिचौलिए के परिवार के भी बयान लिए गए हैं। खरखौदा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की जुलाई में शादी होनी थी। इसी बीच 14 जून को युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिवार के लोगों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया। लड़के के नाबालिग होने के कारण दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया था। क्षेत्र में सूचना रही कि घर आने के अगले दिन युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे परेशान होकर युवती के 45 वर्षीय पिता द्वारा फांसी लगाकर आत्...