गिरडीह, दिसम्बर 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। पिकअप वैन के ड्राइवर की चालाकी से शनिवार को गाड़ी जलने से बच गई। हालांकि उन्होंने गाड़ी को जलने से बचाने में बड़ा रिस्क भी लिया था। ड्राइवर के द्वारा उठाए गए कदम को देखकर पहले तो कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मची रही और फिर आग पर पूरी तरह से जब काबू पा लिया गया और गाड़ी को जलने से बचा लिया गया तब सभी ड्राइवर की तारीफ करने लगे। दरअसल, शनिवार को दोंदलो में बिचाली लदी पिकअप वैन में बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे वैन में लदी बिचाली धू-धू कर जलने लगी। आग को तेजी से फैलता देखकर ड्राइवर को एहसास हुआ कि शायद अब गाड़ी भी आग की जद में आ जाएगी। ऐसे में उसने बिचाली की धधकती आग के साथ गाड़ी को खेत होकर एक तालाब के पास ले गया। इस बीच बिचाली में लगी आग बीच-बीच में गाड़ी से नीचे भी गिर रहा था। इसे देखकर ग्राम...