धनबाद, दिसम्बर 4 -- भौंरा, प्रतिनिधि। भौंरा कांटा घर के समीप स्थित एक बिचाली दुकान में बुधवार की रात 7.30 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बिचाली से भयावह लपटें उठने लगी। कांटा घर और दुकान से सटे घरों के लोगों में अफरा तफरी मच गई। कांटा घर में के पास खड़े हाइवा को हटा लिया गया। कांटा का काम भी रोक दिया गया है। बताते है कि भौंरा 13 नंबर निवासी नरेश यादव की उक्त स्थान पर बिचाली की दुकान है। मंगलवार को उन्होंने 40 हजार रुपए की बिचाली मंगाई थी। बिचाली जलकर राख हो गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। आग से बिचाली काटने की मशीन को भी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...