चाईबासा, जून 16 -- गुवा ।सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे बड़ाजामदा से गुवा आ रही बोलोरो गाड़ी संख्या ओडी 09ए 8688 गुवा के बिचाईकिरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चालक अकेले ही गाड़ी लेकर बड़ाजामदा से गुवा आ रहा था। इतने में बिचाईकिरी गांव पहुंचने से पहले ही चालक ने अपना गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो पलट गया। यह बोलोरो गाड़ी गुवा सेल के अधीन चलता है। । गुवा पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचे मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि बाल बाल चालक बच गया है वह अकेले ही गाड़ी को लेकर बड़ाजामदा से गुवा आ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...