रुद्रपुर, जून 6 -- खटीमा। बीते दिनों बिचपुरी में हुए सड़क हादसे की शिकायत पूर्व प्रधान भगवान जोशी ने सीएम पोर्टल में की है। उन्होंने कहा कि चकरपुर वाया बिचपुरी नौगवानाथ बगियाघाट मार्ग पर कई वर्षों से स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण किया है। इसमें राजस्व विभाग तथा पीडब्ल्यूडी की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जोशी ने सीएम पोर्टल में शिकायत करते हुए संबंधित विभाग और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...