रामपुर, अगस्त 12 -- बिचपुरी गांव की और कोसी नदी की धार देख ग्रामीणों के होश उड़ने लगे हैं। नदी में पानी कम होते ही कटान में काफी तेजी आ गई है। किसानों की खेतों में खड़ी धान, गन्ना, उड़द मक्का के अलावा जानवरों का चारा भी बर्बाद हो रहा है। रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कोसी नदी ने उफान ले लिया था। नदी से बाहर निकला पानी जंगलों में घूमने लगा था। लेकिन अब धीरे-धीरे कोसी नदी का पानी कम होने लगा है। पानी कम होते ही किसानों के सामने अब नई समस्या पैदा हो गई है। उतरते पानी से खेतों का कटान शुरू हो गया है। टांडा क्षेत्र के बिचपुरी गांव की ओर कोसी की धार देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। कोसी नदी गांव की ओर तेजी के साथ कटान कर रही है। गांव निवासी मोहम्मद उस्मान ने बताया कोसी नदी से गांव की दूरी अब 100 मीटर के आसपास रह गई है। अगर कोसी नदी इसी तरह...