रांची, जुलाई 6 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र के बिचगुटु गांव स्थित टोला रांगरोंग के तीन परिवार विगत कई वर्षों से सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि उन पर झूठे ढंग से डायन बिसाही का आरोप लगाकर आर्थिक दंड लगाया गया। जुर्माना न दे पाने के कारण गांव के लोगों ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया। रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक टीम रांगरोंग पहुंची और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। पीड़ितों ने बताया कि उनके नाम से सरकारी आवास स्वीकृत हुआ है, लेकिन गांव वालों के विरोध के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। इस मौके पर मथुरा कंडीर, विश्राम टूटी, राम मुंडा, बगराए मुंडा, बुधराम सिंह मुंडा, नारण सिंह टोपनो, किशुन मुंडा, मानसा मुंडा, सुगना पहन, मांगरा...