जमुई, सितम्बर 20 -- चकाई । निज प्रतिनिधि बीचकोड़वा थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को बिचकोड़वा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि यहां हर पर्व त्योहार मिलजुलकर सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा रही है। उस परंपरा को कायम रखना है। पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन देने एवं विसर्जन रूट, विसर्जन की तिथि व समय का आवेदन में स्पष्ट रूप से जिक्त्र करने की बात कही। बीडीओ कृष्ण कुमार एवं सीओ राजकिशोर साह ने सरकार के निर्देशों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए शांति और सौहार्दपूर्ण मा...