नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना ने अपने फैन्स को यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की गुड न्यूज दी। हालांकि जब लोगों ने चैनल खोजना शुरू किया तो निराशा हाथ लगी। गौरव ने इंस्टाग्राम पर बड़ा सा पोस्ट करके लोगों को बताया कि उन्होंने नया चैनल लॉन्च करके इस पर एक वीडियो अपलोड कर दिया है। उन्होंने चैनल का लिंक भी दिया है। अब गौरव के फैन्स यह वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर भटक तो रहे हैं लेकिन उन्हें वीडियो नहीं दिख रहा। यहां जानें क्या मामला है।गौरव ने इंस्टा पोस्ट में ये बताया गौरव खन्ना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, यहां सरप्राइज है, मेरे दिल से आपके दिल तक। आप लोग मेरे साथ हर फेज में खड़े रहे, हर ऊंचाई में और हर सीख जो कि मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं आज कुछ नया शुरू कर रहा हूं, मेरा अपना यूट्यूब चैनल। यह जगह हमारी ईमानदार बातच...