नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बिग बॉस 19 को लेकर फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है। शो जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होगा। ऐसे में शो में हिस्सा लेने को लेकर कभी नामों की चर्चा हो रही है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी किसी भी नाम को कफंर्म नहीं किया गया है। शो में हिस्सा लेने के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उसमें एक्टर शरद मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। हालांकि, एक्टर ने कहा कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगे। बिग बॉस 19 में हिस्सा लेंगे शरद मल्होत्रा टेली टॉक इंडिया के साथ खास बातचीत में शरद मल्होत्रा ने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे बिग बॉस देखना पसंद है, जब ऐसा कभी लगा मुझे कि मेरे फैंस को जानने की जरूरत है कि मैं जा रहा हूं, सबसे पहले मैं उन्हें बताउंगा, अभी के लिए मैं थोड़ा व्यस्त हूं अपने किरदारों को लेकर, मेरे कुछ शूट्स चल रहे हैं। बातें हर साल...