नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बिग बॉस 19 के मंगलवार के एपिसोड में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। फिर एक बार घरवालों ने घर के नियम तोड़े और तान्या मित्तल की आंख बाल-बाल बची। तान्या ने भी मौके का भरपूर फायदा उठाया और फुल तमाशा खड़ा कर दिया। बिग बॉस ने उन्हें मेडिकल रूम में बुलाया तो वहां जाकर भी वो डॉक्टर को ही ज्ञान देकर चली आईं कि आप घबराइए मत मैं बिलकुल ठीक हूं। तान्या ने बाहर आकर फरहाना को समझाया कि डॉक्टर बहुत घबराए हुए थे तो मुझे लगा कि पहले इन्हें शांत करूं, अपना तो मैं खुद देख लूंगी।कहां से शुरू हुआ यह पूरा तमाशा हुआ यह कि शहबाज बदेशा और अमाल मलिक किचन में बर्तन धो रहे थे जब एक प्लेट को लेकर बहस हो गई। शहबाज बदेशा ने बताया कि यह जूठी प्लेट फरहाना भट की है और उन्हें धोनी चाहिए। लेकिन फरहाना इस बात से साफ मुकर गईं कि यह उनकी प्लेट है। शहबाज ...