नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बिग बॉस 19 की शुरुआत में बस एक दिन की देरी है। फैंस शो को लेकर अभी से काफी उत्साहित हो गए हैं। वो जानना चाह रहे हैं कि शो में कौन हिस्सा लेगा। इसी के साथ, फैंस ये भी इंतजार कर रहे हैं कि इस बार का घर कैसा होगा। बिग बॉस के घर में इस बार कई चीजें अलग होंगी। इसमें से एक चीज है कि इस बार घर में कोई जेल नहीं होगा। घर के डिजाइनर उमंग कुमार ने बताया क्यों उन्होंने घर में इस बार कोई जेल नहीं बनाई है।क्यों इस बार नहीं होगी जेल मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, उमंग ने कहा कि इस बार वो जेल नहीं बनाना चाहते हैं। उमेंग ने बताया, "हमने पिछले साल जेल दिखाई थी। पिछले साल बहुत साफ था कि किचन के पास जेल है। तो इस साल, हमने सोचा कि जेल नहीं होनी चाहिए। फिर भी इस जगह में रहना, खुद ही एक जेल है।"घर में होंगे सीक्रेट रूम्स उमंग कुमार ने आगे...