नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में राशन टास्क को लेकर घमासान होने वाला है। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें घरवालों को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' जैसे दिखने वाले इस नए टास्क के लिए आपस में भिड़ते देखा जा सकता है। बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि BB रिट्रीट में आपको एक प्रैक्टिकल एक्जाम देना होगा और दो सदस्य मोटिवेशनल स्पीकिंग करेंगी। मोटिवेशनल स्पीकिंग के लिए घरवालों ने तान्या मित्तल और मालती चहर को चुना, इस दौरान घरवालों ने भी अपने जवाब दिए जो काफी दिलचस्प रहे।बिग बॉस 19 में स्क्विड गेम जैसा टास्क बात टास्क की करें तो टास्क में घरवालों को एक बड़ा सा प्लेटफॉर्म दिया गया जिस पर उन्हें मिलकर वो आकृतियां बनानी थीं, जो उन्हें सामने स्क्रीन पर नजर आतीं। बता दें कि ये आकृतियां उन्...