नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बिग बॉस शो के विनर को तो फायदा होता ही है लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए काम के रास्ते भी खुल जाते हैं। सीजन 19 में 5 कंटेस्टेंट्स हैं जिनको ट्रोफी मिलने से पहले कोई ना कोई ऑफर मिल गया। तान्या मित्तल की अडवांस बुकिंग एकता कपूर ने कर दी ये सबने देखा। बाकी कुछ और भी लोग हैं जिनकी किस्मत चमकने का हिंट बिग बॉस 19 में मिल चुका है। अगर आप नोटिस ना कर पाए हों तो यहां देख लें।फरहाना भट्ट फरहाना भट्ट लैला मजनूं,नोटबुक जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुकी हैं। उन्होंने रोहित शेट्टी की मूवी सिंघम अगेन में भी काम किया है। रोहित शेट्टी जब बिग बॉस 19 में आए तो फरहाना से खतरों के खिलाड़ी करने के लिए पूछा और उन्होंने खुशी से हां भी बोला। यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं था लेकिन माना जा रहा है कि फरहाना भट्ट अब खतरों के खिल...