नई दिल्ली, अगस्त 27 -- बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। 25 साल की आंत्रप्रिन्योर तान्या अपने बॉडीगार्ड्स के बारे में पहले ही एपिसोड में बात कर चुकी हैं। अब पता चला है कि वह बिग बॉस के घर में 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर पहुंची हैं। तान्या का कहना है कि वह अपनी लग्जरी नहीं छोड़ सकती हैं।एक दिन में पहनेंगी 3 साड़ियां तान्या 800 साड़ियां लेकर आई हैं, इस पर बोलीं, 'मैं अपनी लग्जरी छोड़कर नहीं जा रही। अपनी जूलरी, एक्सेसरीज और 800 से ज्यादा साड़ियां घर में लेकर आ रही हूं। हर दिन मैं 3 साड़ियां पहनूंगी, जिन्हें मैं पूरे दिन बदलूंगी।'बॉडीगार्ड्स ने बचाई लोगों की जान बिग बॉस 19 के घर से भी तान्या के कुछ वीडियोज वायरल हुए हैं जिन पर लोगों के कई तरह के रिएक्शंस हैं। तान्या ने पहले दिन...