नई दिल्ली, अगस्त 28 -- बिग बॉस 19 की शुरुआत वाले दिन सलमान खान के सामने स्टेज पर ही खेल शुरू हो गया था। शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच स्टेज पर ही बहस होने लगी थी। शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच वोटिंग हुई थी। जनता के वोट्स के जरिए ही ये तय हुआ कि मृदुल घर के अंदर जाएंगे। अब शहबाज ने बिग बॉस 19 के घर में जाने को लेकर बात की। साथ ही, उन्होंने बताया कि अगर वो घर के अंदर जाते हैं तो क्या वो मृदुल तिवारी से दोस्ती करेंगे? फिल्मीज्ञान के साथ खास बातचीत में शहबाज ने कहा कि अगर ऐसा होता है कि वो बिग बॉस के घर में जाते हैं तो वो अपने हिसाब से घर में खेल खेलेंगे। वो किसी के साथ मिलकर खेल नहीं खेलेंगे। क्या मृदुल से दोस्ती करेंगे शहबाज शहबाज से सवाल हुआ कि अगर वो वापस जाते हैं तो क्या मृदुल से दोस्ती करेंगे? शहबाज ने कहा, "वो तो स्थिति पर न...