नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट ऑडियंस को इम्प्रेस करने में कामयाब हो रहे हैं। इन्हीं कंटेस्टेंट की वजह से शो की TRP बढ़ रही हैं। शो में नजर आ रहे सभी कंटेस्टेंट की जर्नी छाप छोड़ने वाली है। इनमें से एक ऐसा भी कंटेस्टेंट है जिसने अपनी अकेली मां के हक के लिए आवाज उठाई और उनकी दूसरी शादी करवाई। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि बसीर अली हैं। रोडीज के दौरान बसीर ने बताया था कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर मां की दूसरी शादी करवाई थी।मां की करवाई दूसरी शादी दरअसल, साल 2017 में बसीर ने रणविजय के शो रोडीज में भाग लिया था। ऑडिशन के दौरान बसीर ने बताया था कि जब वो सिर्फ 5 साल के थे तो उनके पिता ने किसी दूसरी महिला के लिए उन्हें छोड़ दिया था। उनकी मां ने अकेले ही उनकी और उनके बड़े भाई की परवरिश की। जब उन्होंने अपनी मां को अकेला देखा त...