नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Bigg Boss 19 Biggest Fights: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का अभी तक का सीजन काफी दमदार रहा है। एक्शन से लेकर कॉमेडी तक और ड्रामा से लेकर रोमांस तक, घरवालों को लगभग हर एंगल देखने को मिल रहा है। लेकिन शायद इस सीजन में सबसे ज्यादा जोर एक्शन का ही रहा है। तो चलिए जानते हैं बिग बॉस 19 में अभी तक हुए सबसे बड़े और विवादित झगड़ों के बारे में, जिनकी वजह से सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी काफी तमाशा देखने को मिला।अमाल मलिक और फरहाना भट नीलम गिरि का लेटर फाड़े जाने पर अमाल मलिक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने खाना खाते वक्त फरहाना भट की प्लेट छीनकर तोड़ डाली। अमाल मलिक ने फरहाना को तो भद्दी बातें कही हैं, लेकिन साथ ही साथ उनकी मां को भी 'बी-ग्रेड' औरत कह डाला। फरहाना और अमाल का यह मुद्दा वीकेंड का...