नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- बिग बॉस 19 अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच गया है। इस शनिवार यानी 7 दिसंबर को इस सीजन का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। आखिरी मुकाबला टॉप 5 कंटेस्टेंट जिसमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल शामिल है। शो का ग्रैंड फिनाले हर सीजन की तरह शानदार होने वाला है। कई डांस परफॉरमेंस, कई सेलेब्रिटी इस खास मौके पर नजर आने वाले हैं। इस बीच बिग बॉस 19 की शानदार ट्रॉफी की भी पहली झलक सामने आ गई जो खास है।बिग बॉस की ट्रॉफी हर सीजन की जीत की ट्रॉफी हमेशा खास रही है। उस ट्रॉफी का डिज़ाइन किसी खास संदेश के साथ होता है। जैसे रुबीना दिलैक जब जीतीं थीं तो उन्हें बिग बॉस की आंख वाली ट्रॉफी दी गई थी। तेजस्वी प्रकाश को पंखो वाली, सिद्धार्थ शुक्ला को BB के डिज़ाइन वाली। अब जो ट्रॉफी जीतने वाले को दी जाएगी उसे दो हाथों क...