नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बॉलीवुड एक्टर असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते शाम एक्टर के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। एक्टर असरानी ने फिल्मों में काम करने के अलावा कई नए चेहरों को फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका दिया। उनकी इस लिस्ट में बिग बॉस 19 में नजर आ रही एक कंटेस्टेंट भी हैं। सिर्फ असरानी ही नहीं बल्कि उनकी एक्ट्रेस रहीं पत्नी मंजू असरानी भी नए चेहरों को मौका देने के लिए जानी जाती हैं। कुनिका को असरानी ने बनाया एक्ट्रेस बिग बॉस 19 में नजर आ रही एक्ट्रेस कुनिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टर असरानी से फ्लाइट में पहली मुलाकात ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया। वो मुंबई में एक रिसेप्शनिस्ट बनने आ रही थीं। लेकिन एक्टर ने उन्हें एक्टिंग में मौका दिया। कुनिका ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में कहा था कि मुझे...