नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बिग बॉस 19 के सोमवार के एपिसोड में हलवे को लेकर हुई लड़ाई को सीजन की अभी तक की सबसे 'फालतू लड़ाई' का टैग दिया जा रहा है। होस्ट सलमान खान का बार-बार यह कहना कि कुछ कंटेस्टेंट घर में एक्टिव नहीं हैं, शायद बाकी खिलाड़ियों को यह हिंट दे रहा है कि लड़ाई-झगड़ा करके वो शो में टिके रह पाएंगे। जहां एक तरफ कुनिका सदानंद, बशीर अली और नेहल चुदास्मा के बीच हुए इस झगड़े में बाकी कई खिलाड़ियों ने अपनी रोटियां सेकीं, वहीं दूसरी तरफ पब्लिक वोटिंग में ज्यादातर ऑडियंस ने बशीर का साथ दिया है।फालतू थी हलवे को लेकर लड़ाई? बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "हलवे वाली लड़ाई पूरी तरह से फालतू थी। इसी ग्रुप ने अभिषेक बजाज से खाने को लेकर बार-बार झगड़ा किया था और उसकी प्लेट से खाना भी छीन...