नई दिल्ली, मई 30 -- बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। 'बिग बॉस 18' के खत्म होते ही दर्शक इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब 'बिग बॉस 19' अपनी स्ट्रीमिंग को लेकर चर्चा में आ गया है। सीजन 19 को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। यही नहीं, इस शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब टीवी जगत का एक और बड़ा नाम सामने आया है। आइए जानते हैं कौन है वो?इस फेमस कपल को किया गया अप्रोच हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुके एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर हैं। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार राम कपूर और गौतमी कपूर को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया है। ये दो...